मॉस्को. भारत और रूस के बीच होने वाली डिफेंस डील के लिए भुगतान की प्रक्रिया कोई मु्द्दा नहीं है, साथ रूस ने उम्मीद जताई है कि अगले सप्ताह तक KA 226 टी-रूसी हेलीकॉप्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. डायरेक्टर ऑफ इंटनेश्नल कोऑपरेशन एंड रिजनल पॉलिसी ऑफ रशियन स्टेट और रोस्टेक (Rostec) के विक्टर एन कल्दोव ने