August 20, 2021
नीचता पर उतरा Taliban, अफगानिस्तान में भारतीय दूतावासों की ली तलाशी,अपने साथ ये चीजें ले गए लड़ाके

काबुल. भले ही तालिबान (Taliban) उदारता बरतने के कितने भी वादे करे लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा जमाने के बाद से ही वह चुन-चुन कर उन लोगों को मार रहा है, जिन्होंने अतीत में उनके खिलाफ काम किया था. इसमें अफगानी सैनिक, सरकार से जुड़े लोग आदि शामिल हैं. वहीं सरकारी इमारतों, सैन्य ठिकानों आदि