July 4, 2021
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस – भारतीय दर्शन समग्र मानव जाति, प्रकृति सहित समग्र विश्व के लिये सुख की कामना करता है : योग गुरु महेश अग्रवाल

भोपाल. आदर्श योग आध्यात्मिक केंद्र स्वर्ण जयंती पार्क कोलार रोड़ भोपाल के संचालक योग गुरु महेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान विपरीत परिस्थितियों में हमारी सहकार की भावना ही हमें बल प्रदान करती है जहा हम सब एक दूसरे के लिए प्रेम भाव से मदद के लिए आगे रहते है, सहकारिता तथा प्रेम में गहरा