मंडल के सभी रेल पाथों पर 1 नवम्बर से चलाई जाएगी शीतकालीन पेट्रोलिंग हेतु विशेष संरक्षा अभियान बिलासपुर । गाड़ियों का संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करना रेलवे की पहली प्राथमिकता रही है । गाड़ियों के संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में मंडल में अनेक अभियान चलाये जा रहे हैं ।