September 28, 2019
नौसेना में शामिल हुई पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी, समंदर में भारत की पैठ हुई मजबूत

नई दिल्ली. स्कार्पियन-क्लास की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी (INS Khanderi) शनिवार को भारतीय नौसेना में शामिल हो गई है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) खुद मुंबई में नई पनडुब्बी की कमीशनिंग में पहुंचे. आईएनएस खंडेरी भारत की दूसरी स्कार्पियन-क्लास की मारक पनडुब्बी है, जिसे पी-17 शिवालिक क्लास के युद्धपोत के साथ नौसेना में शामिल किया गया है. आज