December 15, 2019
नए ज़माने की जंग के लिए सेना की तैयारी, 2020 में तैनात हो जाएंगे 13 इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स

नई दिल्ली. भारतीय सेना अब नई रणनीति के तहत बड़ी फॉर्मेशन के बजाए छोटी फॉर्मेशन बनाने पर ज्यादा ज़ोर देगी. 2020 के अंत तक भारतीय सेना की 13 आईबीजी यानि इंटीग्रेटेड बेटल ग्रुप्स (इंटीग्रेटेड बेटल ग्रुप्स (Integrated Battle Groups)) तैयार हो जाएंगे. इनमें से 4 को पाकिस्तान की सीमा पर और बाकी 9 को चीन की