November 27, 2019
तुर्की ने पिछले सप्ताह 3700 से अधिक अवैध प्रवासी पकड़े

अंकारा. तुर्की सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह भर में तुर्की में 3,700 से अधिक अवैध प्रवासियों को पकड़ा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को बताया कि तुर्की के जेंडरमेरी बलों ने ग्रीस और बुल्गारिया की सीमा से लगे पश्चिमोत्तर एडिरन प्रांत में 1,475 अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया. तुर्की के तटरक्षक बल और जेंडरमेरी बलों ने