फ्लोरिडा. इस्कॉन के प्रमुख गुरु भक्तिचारू स्वामी का शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से निधन हो गया. भक्तिचारू स्वामी का इलाज अमेरिका के फ्लॉरिडा में चल रहा था. वो पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. बता दें कि भक्तिचारू स्वामी पिछले महीने तीन जून को अमेरिका गए थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.