October 19, 2020
इस देश में चुनाव से पहले आग के हवाले किया विपक्षी उम्मीदवार का घर

आबिदजान (आइवरी कोस्ट). अफ्रीकी राष्ट्र आइवरी कोस्ट (ivory coast) में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से दो सप्ताह पहले एक प्रमुख विपक्षी उम्मीदवार के देश के पूर्वी हिस्से में स्थित आवास को हमलावरों ने आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पास्कल एफ्फी एन गुसेन (Pascal Affi Nguessan) के गृह