नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन और फिल्म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर हुएजगदीप (Jagdeep) अब हमारे बीच नहीं रहे. बुधवार को उनका निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. जगदीप ने अपना करियर 1951 में फिल्म ‘अफसाना’ से शुरू किया था. 29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद