July 11, 2020
विकास का ‘खजांची’ बाजार में लगाता था पैसे, नोटबंदी के पहले सूद पर दिए 6 करोड़

नई दिल्ली. यूपी एसटीएफ को जांच के दौरान अहम जानकारी मिली है. ये जानकारी कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी रहे जय बाजपेयी से जुड़ी है. एसटीएफ को जांच में पता चला है कि ब्याज के पैसों को बाजार में लगाने में जय बाजपेयी, विकास दुबे की मदद करता था. नोटबंदी के