July 9, 2021
China से दुश्मनी पर विदेश मंत्री Jaishankar ने सुनाई खरी-खरी, कहा- Galwan के बाद बिगड़े रिश्ते

मॉस्को. भारत-चीन के रिश्तों (India-China Ties) में बढ़ती दरार पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर (EAM Jaishankar) ने पड़ोसी देश को खरी-खरी सुनाई है. जयशंकर ने कहा कि गलवान वैली (Galwan Valley) की घटना के बाद भारत (India) और चीन (China) के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है. दोनों देशों के रिश्तों नींव हिल गई है.