July 17, 2024
जनमन आवास में गृह प्रवेश का सिलसिला जारी, पीवीटीजी के दिन बहुरने लगे

बिलासपुर. ग्राम करका के नकताबंधा में 23 बैगा बिरहोर आदिवासियों को पी.एम.जनमन आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। इनमें से 5 आवासो को पूर्ण करा उन्हें गृह प्रवेश कराया गया और 10 आवास भी पूर्णता की ओर है। शेष कार्य प्रगति पर हैं। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, सरपंच