January 6, 2020
JNU हिंसा पर बोले VC जगदीश कुमार, मौजूदा हालात के लिए इनको ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली. जेएनयू (JNU) के वाइस चांसलर (VC) एम जगदीश कुमार ने कहा है कि कुछ आंदोलनकारी छात्रों के हिंसक होने की वजह से यूनिवर्सिटी में मौजूदा माहौल बना है. बता दें जेएनयू में रविवार रात कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला कर 34 छात्रों और शिक्षकों को घायल कर दिया. JNU के वाइस चांसलर एम जगदेश कुमार