नई दिल्ली. भारत की स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा (Joshna Chinappa) मिस्र की विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली (Raneem El Welily) के अचानक संन्यास लेने से पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से कोई मैच नहीं खेलने वाली जोशना 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं.