December 20, 2019
‘मर्दानी 2’ और ‘जुमांजी’ में जारी है BOX OFFICE की जंग, एक हफ्ते में बटोरे इतने करोड़!

नई दिल्ली. बीते सप्ताह यानी 13 दिसंबर को रिलीज हुई रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म ‘मर्दानी 2 (Mardaani 2)’ और ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल (Jumanji : The Next Level)’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं. इन्हीं के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘द बॉडी (The Body)’ शुरुआत में ही धीमी नजर आई. इन फिल्मों को रिलीज हुए