February 16, 2020
भैंसा दौड़ में रिकॉर्ड बनाने वाले इंडियन ‘उसैन बोल्ट’ को तराशेगा साई, कोच लेंगे टेस्ट

नई दिल्ली. कर्नाटक में बफेलो रेस (भैंसा दौड़) में रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीनिवास गौड़ा (Srinivasa Gowda) सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. उनका वीडियो वायरल होता हुआ खेल मंत्री किरेन रिजीजू (Kiren Rijiju) तक भी पहुंच गया है. प्रो-एक्टिव रहने वाले खेल मंत्री ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए श्रीनिवास गौड़ा में ओलंपिक की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर