October 12, 2019
Google ने आज कामिनी रॉय के सम्मान में बनाया डूडल, जानिए उनके बारे में

नई दिल्ली. गूगल (Google) ने आज अपना डूडल बंगाली कवयित्री, कार्यकर्ता और शिक्षाविद् कामिनी रॉय (Kamini Roy) को समर्पित किया है. 12 अक्टूबर, 1864 को तत्कालीन बंगाल के बाकेरगंज जिले (अब बांग्लादेश) में जन्मी कामिनी रॉय की आज 155वीं जयंती है. कामिनी रॉय भारत की पहली महिला हैं, जिन्होंने ब्रिटिश इंडिया में ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने 1886