September 5, 2019
रूस से 200 कामोव हेलीकॉप्टर खरीद पर हो सकता है बड़ा फैसला, चीन-पाक से ले सकता है कड़ी टक्कर

नई दिल्ली/मॉस्को. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रूस (Russia) दौरे में भारत (India) और उसके इस मित्र देश के बीच कामोव केए-226 (Kamov Ka-226) हेलीकॉप्टर के सौदे में बड़े फैसले की संभावना है. भारत को इन हल्के हेलीकॉप्टर की जरूरत अपने पुराने चेतक और चीता हेलीकाप्टर को बदलने के लिए है. सूत्रों के मुताबिक, भारत को सेना (Indian Army) और वायुसेना (Indian