बिलासपुर . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की बॉक्सिंग खिलाड़ी एस. कलाईवानी ने फिर अपने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया है । 20 फरवरी 26 फरवरी’ 2023 तक सोफिया, बुल्गारिया में आयोजित 74वां स्ट्रैंडजा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2023 में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए एस. कलाईवानी ने कांस्य पदक हासिल किया