October 29, 2021
मैच में भारत की हार का मनाया था जश्न, आरोपी लैब तकनीशियन हुई बर्खास्त

जम्मू. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच रविवार को हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने की घटना जम्मू इलाके में सामने आई है. आरोपी एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में तकनीशियन थी. सरकार ने उसकी सेवाएं तुरंत प्रभाव से खत्म कर दी हैं. भारत की हार का मनाया था जश्न जानकारी के मुताबिक