November 11, 2019
मोमोटा ने जीता साल का अपना 10वां टूर्नामेंट, यू फेई ने बचाया अपना खिताब

फोझाउ. मौजूदा चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को हराकर चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (China Open) में अपना पुरुष एकल खिताब बरकरार रखा. वहीं महिला वर्ग में वर्ल्ड नंबर तीन चीन की चेन यू फेई ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी