September 12, 2023
खाद्य विभाग ने रसोई गैस रिफलिंग करने वाले दो ठिकानों पर मारा छापा, 57 सिलेंडर जप्त

बिलासपुर . तिफरा क्षेत्र में खाद्य विभाग ने 2 घरो मे छापा मारा हैं।छापे के दौरान विभाग के टीम ने 57 घरेलू सिलेंडर का जखीरा बरामद किया हैं।जिला सहायक खाद्य अधिकारी और उनकी टीम मौके पर कार्यवाई कर रही हैं। दो मकानों में छापेमारी के बाद 28 छोटे और 29 बड़े अवैध गैस सिलेंडर का