August 24, 2024
कलाकारों ने पहली बार फिल्म के लिए पैदल मार्च निकाल किया ट्रेलर लॉन्च

मुंबई /जयपुर/ अनिल बेदाग. जयपुर की सड़क पर गुरुवार को एक अनोखा नजारा नजर आया। पहली बार राजस्थानी फिल्म के प्रचार और राजस्थानी भाषा की आवाज बनकर सैकड़ों की संख्या में लोग जयपुर की प्रमुख सड़क गोपालपुरा रोड पर अनोखे अंदाज में नजर आए। मौका था, राजस्थानी फिल्म भरखमा के लिए हुए पैदल मार्च कार्यक्रम