November 20, 2021
टूट गई चाय बेचकर 16 साल में 26 देश घूमने वाली ये जोड़ी, बड़े-बड़े सेलिब्रिटी रहे हैं मुरीद

नई दिल्ली. इज्जत और मेहनत से किया जाने वाला कोई भी काम छोटा नहीं होता. एक फिल्मी डॉयलाग भी आपने सुना होगा कि, ‘अम्मी जान कहती थी, कोई भी धंधा छोटा नहीं होता’. सड़क किनारे खड़े होकर चाय ही क्यों न बेचनी हो, इमानदारी से काम करने पर बरकत मिलती है. काम-काम होता है जिस पर