October 22, 2021
इस देश ने बड़े मन से लॉन्च किया पहला स्वदेशी स्पेस रॉकेट, लेकिन मिली मायूसी

सियोल. दक्षिण कोरिया (South Korea) गुरुवार को अपने पहले स्वदेशी रॉकेट के साथ एक डमी सैटेलाइट को कक्षा (Orbit) में स्थापित करने में विफल रहा, जिससे देश के प्रतिष्ठित ग्लोबल अंतरिक्ष क्लब में शामिल होने की एक दशक लंबी परियोजना को झटका लगा है. राष्ट्रपति मून जे-इन (Moon Jae-in) ने गोहेंग के दक्षिणी तटीय गांव