March 14, 2024
सरकण्डा पुलिस ने 3 बालिकाओं को सूचना प्राप्ति के 24 घण्टे में किया रिकवर

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/03/24 को 3 बालिकाएं, जिनमें 2 नाबालिग और 1 बालिग थी, के परिजनों की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 59/24, 60/24 तथा 61/24 कायम किया तथा धारा 363 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 316/24 एवं 317/24 पंजीबद्ध किया गया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए