September 29, 2021
लीग स्टेज के इन 2 मैचों की टाइमिंग को लेकर हुआ बड़ा फैसला, नई टीमों के ऐलान की तारीख भी तय

दुबई. आईपीएल की संचालन समिति ने 28 सितंबर को फैसला किया कि लीग स्टेज के आखिरी 2 मैच एक ही वक्त पर शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे.आम तौर पर डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा शाम को खेला जाता है. अब तक के नियमों