नई दिल्ली. अगर आप सामान्य इस्तेमाल के लिए कोई किफायती फोन खरीदना चाहते हैं तो Lava के नए फोन के बारे में सोच सकते हैं. घरेलू स्मार्टफोन ब्रैंड लावा ने सोमवार को अपना नया फीचर फोन (Feature phone) लावा फ्लिप लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1640 रुपये है और यह एक आइकोनिक फ्लिप डिजाइन फोन है.