August 12, 2019
चीन में तूफान ‘लेकिमा’ का कहर जारी, अब तक हो चुकी 28 की मौत

बीजिंग. तूफान लेकिमा की वजह से चीन के चच्यांग प्रांत में 28 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और 20 लोग लापता हुए हैं. केंद्रीय मौसम स्टेशन से मिली खबर के अनुसार 10 अगस्त के रात 10 बजे तक इस वर्ष के नंबर 9 टाइफून लेकिमा ने चच्यांग प्रांत से च्यांगसू प्रांत में प्रवेश किया. अनुमान है कि 11