August 10, 2021
Tibet में अपनी ताकत बढ़ा रहा China, राजधानी ल्हासा में बना सबसे बड़ा Airport

बीजिंग. तिब्बत (Tibet) की राजधानी ल्हासा (Lhasa) स्थित एयरपोर्ट पर चीन (China) ने एक नवनिर्मित कन्सट्रक्टर टर्मिनल शुरू किया है. इसका लक्ष्य रणनीतिक हिमालयी क्षेत्र में परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे का विस्तार करना तथा इसे दक्षिण एशिया के एक बड़े ग्लोबल ट्रैफिक हब के रूप में स्थापित करने का है. ‘मील का पत्थर साबित होगा’