July 24, 2020
लिवरपूल के इस स्टार फुटबॉलर का सपना है बैलन डिओर ट्रॉफी

नई दिल्ली. सैडियो माने (Sadio Mane) जब 2019 में फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ वार्षिक पुरस्कारों में से एक बैलन डिओर (Ballon d’Or) के मतदान में चौथे स्थान पर आए तो लियोनेल मेसी ने भी निराशा व्यक्त की थी लेकिन लिवरपूल के इस स्टार को अब भी उम्मीद है कि वह एक दिन जरूर ये प्रतिष्ठित सम्मान हासिल करने में