January 17, 2020
अब तक नहीं देखा होगा आपने ऐसा रोबोट, कैंसर का भी कर सकता है इलाज

अब तक रोबोट को आपने चाय बनाते, बात करते या फिर दूसरे एक्टिविटी करते देखा होगा. लेकिन अब एक नया रोबोट तैयार हुआ है जो कैंसर तक का इलाज कर सकता है. वैज्ञानिक इसे जिंदा रोबोट या लिविंग रोबोट की संज्ञा भी दे रहे हैं. इस नए रोबोट का इस्तेमाल समुद्र से माइक्रोप्लास्टिक्स को हटाने तक