November 30, 2019
लंदन में आतंकवादी हमले में 2 लोगों की मौत, 3 घायल, पुलिस ने आतंकी को मार गिराया

लंदन. लंदन ब्रिज (London Bride) पर शुक्रवार को हुए “आतंकवादी” हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना शुक्रवार को फिशमॉन्गर हॉल में 1.58 बजे हुई. लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर क्रेसिदा डिक ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध को पांच मिनट के भीतर मार गिराया. लंदन में चाकू से हमला