September 28, 2021
किरायेदारों ने Landlord के खिलाफ किया ऐसा प्रदर्शन, देखने वालों की लग गई भीड़

लंदन. ब्रिटेन (Britain) में मकान मालिक (Landlord) से परेशान किरायेदारों (Tenants) ने ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया कि पुलिस के साथ-साथ एम्बुलेंस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. दरअसल, लैंडलॉर्ड प्रॉपर्टी खाली कराना चाहता है, लेकिन किरायेदार इसके लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि मकान मालिक नियमों के विरुद्ध उन्हें घर से बाहर कर रहा