तिरुमाला. देश में सबसे धनवान मंदिर तिरुमाला में रविवार को तीन दिवसीय वार्षिक पवित्रोत्सवम प्रारंभ हो गया. वहीं, कल्याणोत्सव मंडपम में भगवान मलयप्पा स्वामी, श्रीदेवी और भूदेवी का स्नापना तिरुमंजनम सुबह 9 से 11 बजे के बीच हुआ. भगवान को पवित्र फूलों से सजाया गया. मंदिर प्रशासन (टीटीडी) ने सभी अर्जिता सेवा को रद्द कर दिया.