August 11, 2019
तिरुपति मंदिर में शुरू हुआ देवस्थानम पवित्रोत्सवम, दर्शन के लिए लगी भक्तों की लाइन

तिरुमाला. देश में सबसे धनवान मंदिर तिरुमाला में रविवार को तीन दिवसीय वार्षिक पवित्रोत्सवम प्रारंभ हो गया. वहीं, कल्याणोत्सव मंडपम में भगवान मलयप्पा स्वामी, श्रीदेवी और भूदेवी का स्नापना तिरुमंजनम सुबह 9 से 11 बजे के बीच हुआ. भगवान को पवित्र फूलों से सजाया गया. मंदिर प्रशासन (टीटीडी) ने सभी अर्जिता सेवा को रद्द कर दिया.