November 17, 2019
CJI रंजन गोगोई आज हो रहे हैं रिटायर, पत्नी के साथ किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन

त्रिरुमला. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) चीफ जस्जिस (CJI) रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) आज (17 नवंबर) रिटायर हो रहे हैं. रविवार सुबह उन्होंने अपनी पत्नी रूपनाजलि गोगोई के साथ को भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए. चीफ जस्टिस यहां शनिवार को पहुंच गए थे. शनिवार को उन्होंने तिरुचनूर में श्री पद्मावती देवी मंदिर के दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने भगवान वर्षा स्वामी के