January 16, 2020
ईस्ट कोस्ट रेलवे में हुई रेल हादसा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी की गई

बिलासपुर.ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 07 बजे गाडी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, खुरदा मंडल के कटक स्टेशन के समीप सालागांव-नरगुंडी स्टेशन के समीप पटरी से उतर गई है । इस हादसे में 04 कोच बेपटरी हो गये जिसमें कुछ यात्रियों को आंशिक रूप से चोट लगने की सूचना है। अभी तक