May 29, 2024
लुतरा शरीफ़ इंतेजामिया कमेटी ने मदरसे के बच्चों को दी सुविधा

बिलासपुर. हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे लुतरा शरीफ़ के 17 वीं महाना उर्स के मौके पर दारुल उलूम फैजान ए इंसान अली शाह मदरसे के बच्चों को इंतेजामिया कमेटी की तरफ से विभिन्न खेलों के लिए जूते यानी स्पोर्ट्स शूज़,मोजे तथा चप्पलें दी गई।इन्हे पाकर यहां पढ़ने वाले छात्र बेहद खुश हुए।