January 5, 2020
सतनामी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक 12 जनवरी को को रायपुरा में

रायपुर. सतनामी समाज छ.ग. प्रदेश स्तरीय बैठक दिनांक 12/01/2020 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से सतनाम धाम (महादेव घाट रोड) रायपुरा में आहूत की गई है| जिसमें निम्नलिखित विषयों पर चर्चा कर, आगामी रूपरेखा तैयार कर कार्य किया जाना है. महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भूमिपूजित गिरौदपुरी धाम के 2.25 करोड़ के सामुदायिक भवन (धर्मशाला) के निर्माण