बिलासपुर. सोमवार को रात्रि लगभग 21ः50 बजे ग्राम बेलटूकरी के मितानिन शशि निषाद ने डायल 112 में कॅाल किया कि उर्मिला मरकाम पति गोकरन मरकाम की डिलवरी होने वाली है। जिसकी सूचना पर डायल 112 टीम -बिल्हा ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त पीड़ित महिला को ईआरव्ही वाहन में बैठाकर ले जा रहे थे,