July 9, 2021
नौकरानियों के लिए जेल था Saudi Prince का घर, हर रोज मिलती थी प्रताड़ना, मुंह पर थूकते थे राजकुमार के बच्चे

पेरिस. नौकरानियों (Maids) के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करने के मामले में सऊदी अरब (Saudi Arabia) के राजकुमार के खिलाफ फ्रांस में जांच शुरू हो गई है. सऊदी प्रिंस (Saudi Prince) पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 7 नौकरानियों के साथ गुलामों से भी बदतर व्यवहार किया. उन्हें कई दिनों तक भूखा रखा गया और