नई दिल्ली. हर मोर्चे पर हिंदुस्तान से पिटने वाले चीन के लिए एक और बुरी खबर है. समंदर में चीन की इंटरनेशनल घेराबंदी होने जा रही है. भारत, जापान, अमेरिका और अब ऑस्ट्रेलिया मालाबार युद्धाभ्यास (Malabar exercise) में शामिल होंगे. ये चारों QUAD के सदस्य हैं और इससे चीन की बेचैनी बढ़ गई है. मालाबार युद्धाभ्यास