August 8, 2020
मलेशिया : 95 साल की उम्र में महातिर मोहम्मद ने बनाई नई पार्टी

पुत्राजाया. मलेशिया में दो बार मुल्क के प्रधानमंत्री पद को संभाल चुके महातिर मोहम्मद ने शुक्रवार को नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया.अपने उत्तराधिकारी मुहीउद्दीन यासिन के साथ जारी राजनीतिक संघर्ष को लेकर उन्हें करीब दो महीने पहले अपनी ही पार्टी से बाहर कर दिया गया था. 95 साल के महातिर ने फरवरी के अंत