September 14, 2019
            भीम आर्मी के इस बड़े नेता के खिलाफ नोटिस चस्पा, ढोल बजाकर पुलिस ने की मुनादी
 
                                                    
                    सहारनपुर.भीम आर्मी (Bhim Army) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल (Manjeet Nautiyal) के विरुद्ध सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई हुई है. शुक्रवार (13 सितंबर) को बेहट पुलिस (UP Police) ने ढोल बजाकर मुनादी की और चस्पा की कार्रवाई करते हुए एक महीने में पेश होने के लिए कहा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने न्यायालय (Court) के आदेश पर धारा                
                        
                            
