October 14, 2019
मंजू ने हार कर भी रचा इतिहास, तोड़ा मैरी कॉम का रिकॉर्ड

उलान उदे (रुस). भारत की मंजू रानी (Manju Rahi) को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप (World Boxing championships) के फाइनल में रविवार को हार का सामना करना पड़ा. रूस की एकातेरिना पाल्टसेवा ने पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही छठी सीड मंजू को 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में 4-1 से पराजित किया. मंजू को इस हार से सिल्वर