August 30, 2025
डॉ.विनय पाठक के सानिध्य में नागरी विषयक चर्चा मारीशस में

बिलासपुर. नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली की मारीशस इकाई द्वारा वैश्विक लिपि के रूप में नागरी लिपि विषयक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के लिए डॉ.विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग और कुलपति, थावे विद्यापीठ को विशेष मंतव्य देने के लिए आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह वेबिनार भारतीय समय के