December 31, 2019
निखत ने बताया किस बात के लिए थी उनकी लड़ाई, मैरी या महासंघ के नहीं थीं खिलाफ

नई दिल्ली. ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल्स के लिए एमसी मैरी कॉम (MC Marry Kom) और निखत जरीन (Nikhat Zareen) के बीच हुए मुकाबले के बाद हुए विवाद की खूब चर्चा हो रही है. किसी ने मैरी के पक्ष पर जोर दिया तो किसी ने निखत के प्रति सहानुभूति जताई. वहीं खेल मंत्री ने कहा कि इस विवाद को अनावश्यक