नई दिल्ली. प्रसिद्ध बेस गिटारिस्ट मैथ्यू सेलिगमैन (Matthew Seligman) का 64 साल की उम्र मेंकोरोनोवायरस (coronavirus )के कारण मौत हो गई. उन्होंने 1985 में लाइव ऐड में दिवंगत संगीत आइकन डेविड बॉवी (David Bowie) के साथ परफार्म किया था. 1980 के दशक में न्यू वेव के दृश्य में सेलिगमैन को उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है.