May 17, 2020
देखें मुंबई के फिल्म सिटी का हाल, सुनसान पड़े हैं सारे स्टूडियो

मुंबई. तकरीबन 2 महीने से मुंबई के स्टूडियो सुनसान पड़े हुए हैं. लाइट, कैमरा और एक्शन के साउंड अब सुनाई नहीं देते. लॉकडाउन के बाद से ही फिल्म मेकिंग के सारे आयाम पूरी तरह से ठप हैं. ऐसे में हमने जायजा लिया मुंबई के कुछ प्रॉमिनेंट स्टूडियो का. कोरोना वायरस (Coronavirus)संक्रमण का असर उस पर भी